कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक

सभी स्कूल प्रातः 9.30 बजे से लगाए जाएं-कलेक्टर श्री चैतन्य
दमोह. कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा मिशन से कहा है कक्षा 1से 12 तक के स्कूल प्रातः 9:30 बजे से शुरू हो यह सुनिश्चित किया जाए ।
जिले में शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा आज 16 जनवरी से आगामी आदेश तक कक्षा 1 से 12 वीं तक के समस्त विद्यालय- केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय सीबीएसई एमपी बोर्ड शासकीय, अशासकीय सभी सुबह 9:30 बजे के पूर्व संचालित नहीं होंगे। जहां पर भी फर्नीचर की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है तथा बच्चे जमीन पर बैठ रहे हैं, संबंधित संस्था प्रमुख ऐसी जगह बच्चों के लिए टाट पट्टी , चटाई, फ़र्श आदि की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करेंगे ।

दमोह कुम्हारी थाना प्रभारी बंदना गौर ने पुलिस स्टाफ के साथ कुम्हारी थाना क्षेत्र मार्गों पर चेकिंग लगा कर दो पहिया,चार पहिया वाहनों को रोककर चेक कर कई चालान काट कर हजारों रुपए की वसूली की गई.