सभी मंदिरों का सीमांकन कराकर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश : कलेक्टर

छतरपुर जिला कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई विषेश मीटिंग
छतरपुर में मंगलवार को धर्मस्व से जुड़े लोगों एवं मंदिरों के मुख्य पुजारियों तथा शहर के मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्षयों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम विनय द्विवेदी भी उपस्थित रहे।कलेक्टर जीआर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मंदिरों एवं संलग्न जमीन के सीमांकन कराएं तथा अवैध कब्जे से मुक्त कराएं। उन्होंने कहा कि शासन संधारित मंदिर जो जीर्णशीर्ण व क्षतिग्रस्त हो चुके मंदिरों की मरम्मत एवं जीर्णोंद्धार कराया जाएगा। साथ ही पुजारियों के मानदेय को लेकर चर्चा हुई, ट्रस्ट या मंदिरों की संचालन समिति के द्वारा के कोई अनियमितता न हो तथा आय व्यय पंजी संधारित हो तथा मंदिरों का प्रबंधन व्यवस्थित सुचारू हो और गरिमामय ढंग से पुजारी कार्य कर सकें एवं श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की गई।
सागर संभाग से
बिशेष संबाददातता अनुरुद्ध मिश्रा