कलेक्टर ने तालाबों के सीमांकन कार्य का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूरे करने के निर्देश

0

–छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने बिजावर क्षेत्र में तालाबों एवं गौशालाओं के भूमि के किए जा रहे सीमांकन का निरीक्षण किया। साथ ही तालाबों से गाद हटाते हुए व उपयुक्त पाते हुए डिसिंटिंग में शामिल करने एवं फीडर चैनल के विस्तार करने के निर्देश दिए।पैसे मांगने वाले संचालकों पर आईडी निरस्त के साथ होगी कार्यवाही कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बेहतर क्रियांवयन के लिए महिलाओं की किए जा रहे समग्र ई-केवायसी शिवरों के निरीक्षण में पनागर केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधक ई-गवर्नेंस को सभी आधार केन्द्रों और सीएससी केन्द्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए और टोकन व्यवस्था से ई-केवायसी नहीं करने एवं पैसे मांगने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे संचालकों की आईडी निरस्त कराएं एवं अपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराएं। साथ ही आधार केन्द्र में आधार एक्ट के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ई-केवायसी शिविरों में अनावश्यक इंतजार न करना पड़े जिसके लिए सभी केन्द्रों एवं शिवरों व सीएससी सेंटरों में टोकन व्यवस्था तत्काल शुरू करें। साथ ही पेयजल, बैठने एवं छाया आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने ग्राम पनागर के बरई तालाब, अनगौर अंतर्गत हटा तालाब, बरनाला तालाबा, लोहरिया तालाब, मामोंन में बड़ा तालाब का स्थल निरीक्षण किया और सीमांकन करने के पश्चात् मुनारे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश

सागर संभाग से संभाग प्रमुख चक्रेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *