दमोह विधायक के साथ कलेक्टर एवं एसपी ने सम्मेलन स्थल पर अंतिम चरण में चल रही तैयारियों का लिया जायजा,अधिकारियों को सौपे गए दायित्व
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह निकाह योजना के तहत हाइस्कूल ग्राउंड नोहटा को आज 29 मई को आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन स्थल की तैयारियों का अंतिम चरण में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं एसपी राकेश कुमार सिंह ने रविवार को जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न कार्यो के दायित्व सौपे गए। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने स्थल पर पंडाल,मंच,वेदी,भोजन एवं पेयजल व्यवस्था,वर बधू के रुकने की व्यवस्था,बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही एसपी राकेश कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बता दे कि मुख्यमंत्री विवाह निकाह योजना अंतर्गत आज हाइ स्कूल ग्राउंड नोहटा में करीब 700 जोड़े सात फेरे लेकर एकता के सूत्र में बंधेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्मलित होंगे एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर वर बधू को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इस मौके पर एसडीएम अविनाश रावत,जनपद सीईओ जबेरा रामेश्वर पटेल,सीईओ तेंदूखेड़ा मनीष बागरी,तहसीलदार जबेरा विवेक व्यास,नायाब तहसीलदार नीलू बागरी,एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवीसिंह एवं नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। इसके साथ ही विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने विधानसभा क्षेत्र जबेरा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमे अनेक कार्यकर्ताओ को पंजीयन,पंडाल,भोजन-पेयजल, बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न व्यव्यथाओ का प्रभारी बनाया गया। विधायक ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।