महोबा समुदायक स्वस्थ्य केंद्र में गन्दगी देख आग बबूला हुए सीएमओ
महोबा जनपद के नगर पालिका परिषद चरखारी के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री एवं उप मुख्यमन्त्री बृजेश पाठक के 3 अप्रैल की प्रस्तावित सभा के लिए एक ओर जहां भाजपाई तैयारी में जुटे हैं वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा डा० डी॰ के॰ गर्ग ने संभावित दौरा को देखते हुए सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी का बारीकी से निरीक्षण किया जहां तमाम अनियमितताएं मिलने पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए तत्काल व्यवस्थाएं दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिए।
बताते चलतें कि अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी विमला घोष के समर्थन में सभा को संबोधित करने प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री एवं स्वास्थ मन्त्री ब्रजेश पाठक चरखारी पहुंच रहे हैं और प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री को लेकर एक ओर जहां भाजपाई तैयारियों में जुट गए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग भी उनके आगमन और संभावित दौरा को लेकर व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द करने में जुट गया है । यह भी ठीक रहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं देखने खुद जिले के मुखिया पहुंच गए और मुखिया ने जो व्यवस्थाएं देखीं या उन्हें दिखाई गयीं उससे उनकी भी आंखे खुली रह गयीं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा० डी. के. गर्ग को कुशल मंगल दिखाने के लिए अधीक्षक डॉ० राजेश कुमार ने अगुवाई की और जहां व्यवस्थाएं मफिक थी वहां का दौरा कराया लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय पत्रकारों व गमणन्य लोगों ने इस कुशलक्षेम का भण्डा फोड़ते हुए खामिया ही खामियां मुखिया के सामने पेश कर दीं और मुखिया का रूख भी शिकायतो के प्रति सकारात्मक रहा। पीने के लिए लगा आर०ओ० की टोटियां गायब मिली और फ्रीजर के चारों ओर गंदगी का अम्बार मिला’ नालियां कीचड़ से पटी दिखीं जिन्हें देखकर सीएमओ ने अधीक्षक सहित कर्मचारियेां को जमकर फटकर लगाई और खड़े होकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई। अस्पताल की छत पर पानी की टंकियां लगी है ओर छत के हालात देख खुद सीएमओ आश्चर्यचकित हो गए। पूरी छत में महिनों से पानी और कचरा भरा दिखाई दिया जो भवन को भी हानि पहुंचा रहा है’ इसके अलावा तमाम अनियमिताओं को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए मौके पर मौजूद रहकर सुधार कराया।।