अतीक की हत्या के बाद प्रयागराज में पहली बार गरजे सीएम योगी, कहा- सबका हिसाब बराबर।

0

अतीक की हत्या के बाद प्रयागराज में पहली बार गरजे सीएम योगी, कहा- सबका हिसाब बराबर।

प्रयागराज,यूपी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने प्रयागराज का दौरा किया। और अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद उनकी यह पहली रैली है। प्रयागराज की धरती पर कभी माफिया अतीक और उसके गुर्गों की तूती बोला करती थी, लिहाजा सियासी पंडितों की निगाह भी इस पर बनी हुई थी। यहां उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर सभा को संबोधित किया। यह जनसभा लीडर मैदान में हो रही थी, जहां पर भारी संख्या में भाजपा समर्थक पहुंचे हुए थे। कुछ लोगों ने प्रयागराज को बनाया था अन्याय और अत्याचार का शिकार’ सीएम योगी ने कहा कि इस भौतिक जगत में न्याय पाने के लिए पूरे प्रदेश के 25 करोड़ की जनता इसी प्रयागराज में आती है। रामचरितमानस संतशिरोमणि तुलसीदास ने कहा है कि,

“कर्म प्रधान विश्व करी राखा, जो तस करहीं सो तस फल चाखा”।
यह पंक्तियां आज भी प्रासंगिक है। यह पंक्तियां कर्म प्रधान व्यवस्था का मार्गदर्शन करती हुई नजर आती है।

जिस प्रयागराज ने हजारों वर्षों से मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया, कुंभ हो या माघ मेला, करोड़ो श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर जन्म और जीवन को धन्य करता है। जहां पर अन्याय और अत्याचार से पीड़ित आकर न्यायालय की शरण में आकर न्याय प्राप्त करता है। कुछ लोगों ने उस प्रयागराज की धरती को अन्याय और अत्याचार का शिकार बना दिया था। लेकिन “यह प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न किसी के अत्याचार को स्वीकार करती है” सबका हिसाब बराबर करके रख देती है। बराबर करके रख देती है। यह हमारा सौभाग्य है 2019 में कुंभ को डबल इंजन की सरकार को यूनिक इवेंट के तौर पर प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

प्रयागराज की धरती नहीं करती सात्विक प्रवृत्ति को निराश

प्रयागराज में चुनावी जनसभा में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ।

चुनावी सभा में सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज कभी निराश नहीं करता। यह प्रयागराज की धरती सात्विक प्रवृत्ति को निराश नहीं करती है। इस दौरान सीएम ने कहा कि मैं जानता हूं आपका आशिर्वाद यहां भाजपा महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी को प्राप्त होगा। इन्हें आज भाजपा ने अवसर दिया, और कहा कि हम सामान्य कार्यकर्ता को प्रयागराज महापौर प्रत्याशी बनाकर उतार रहे हैं। प्रयागराज का एक-एककार्यकर्ता उन्हें महापौर मानकर चुनाव लड़ाने की दिशा में काम कर रहा है। जिस कार्यकर्ता ने संगठन के लिए जीवन समर्पित किया है, उसके लिए सभी लोग मिलकर काम करते हैं तो यह नए कार्य कर्ताओं के सृजन का काम होता है। भाजपा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की पार्टी है। और यही भाजपा का लोकतंत्र भी है। सीएम ने कहा कि आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं। आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे कादुष्परिणाम पता है। आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज से झांसी में होने वाली जनसभा के लिए रवाना हो गए।

आलोक द्विवेदी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *