सीएम योगी ने झांसी में जनसभा को संबोधित किया
सीएम योगी ने झांसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को लैपटॉप दिए हैं और अन्य सरकारों ने युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ा दिए थे बुंदेलखंड का युवा बुंदेलखंड से पलायन करने को मजबूर हो गया था। झांसी में दौड़ते हुए योगी आदित्य ने कहा कि स्थानीय विधायकों का धरना प्रदर्शन हुआ तो और लोगों को भी जेल भेजने का काम करेंगे यहां से बुंदेलखंड की 52 सीटों को साधने की कोशिश की गई। साथ में झांसी मेयर पद पर हैट्रिक मारने की तैयारी को भी बल दिया
क्राफ्ट मेला मैदान जनसभा को संबोधित करते हुए दहाड़ लगाई नगरीय निकाय चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज झांसी में जनसभा को संबोधित किया। चुनाव के लिए बिछाई गई सियासी बिसात पर भाजपा अब अपना ट्रंप कार्ड खेलने जा रही है। पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झांसी में जनसभा कर चुनावी हवा में भगवा रंग भगवा रंग घोला। चुनावी शोरगुल थमने से ठीक पहले होने वाली योगी की यह सभा भाजपा के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है।
इस बार हैट्रिक लगाने की तैयारी
पिछले दो बार से नगर निगम महापौर का रण जीतने वाली भाजपा ने इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए ताकत झोंक दी है। पार्टी इस चुनाव को भी जमीनी स्तर पर लड़ रही है। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है, तो संगठन के रणनीतिकार जातीय वोटों में सेंध लगाने के लिए सिर जोड़कर बैठ गई है। चुनाव को लेकर भाजपा की सक्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी की चुनावी कमान दिग्गजों ने संभाल ली है और लखनऊ के नीति निर्धारकों तक ने झांसी में डेरा डाल दिया है।
डिप्टी सीएम पहले ही बना चुके माहौल-उधर, चुनावी हवा को भगवा आंधी में बदलने के लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतार दिया है । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभा के साथ ही भ्रमण और प्रबुद्धजनों से सम्पर्क कर चुनावी गर्माहट बढ़ाई तो दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ब्राह्मण मतदाताओं को एकजुट करने की भरपूर कोशिश की। अब भाजपा तरकश के सबसे कामयाब अस्त्र का प्रयोग करने जा रही है।