पटना राज्यपाल की टी-पार्टी में शामिल हुए CM..तेजस्वी नहीं पहुंचे

अशोक चौधरी ने हटाई तेजस्वी के नाम की पर्ची; अखिलेश बोले-NDA में नहीं जाएंगे नीतीश
बिहार में सियासी संकट गहराता जा रहा है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के टी पार्टी में बुलावे पर सीएम नीतीश कुमार पहुंचे, लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण चौधरी समेत आरजेडी के विधायक नहीं पहुंचा, जबकि सभी को निमंत्रण दिया गया था।
सीएम करीब 50 मिनट राजभवन में रहे। उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। इधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे। कल शाम 4 बजे बीजेपी के विधायक दल और कार्यसमिति की बैठक है। प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े भी रहेंगे।
26 जनवरी के कार्यक्रम में भी CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव डेढ़ घंटे साथ रहे, लेकिन दोनों ने आपस में बात नहीं की। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते। अगर बंद होता है तो खुलता भी है।