जय बाबा रामदेव क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह

कल रात्रि खातेगाव तहसील के ग्राम #भिलखेड़ी मे जय बाबा रामदेव क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।साथ ही भाजपा के #पूर्वसंभागीयसंगठन_ मंत्री श्री मनोज सारैया जी,श्री मुल्लू तापड़िया,श्री संतोष मीणा,कांग्रेस नेता श्री लक्ष्मीनारायण बंडावाला,श्री ओम पटेल,श्री गौतम बंटू गुर्जर,श्री मनीष चौधरी,श्री राजेश विश्नोई,श्री मेराम धनवारे,श्री राजवीर कुड़िया भी उपस्थित थे।आयोजन समिति का धन्यवाद।
