स्वच्छता मशाल जुलूस निकाल दिया स्वच्छता संदेश

शाहजहांपुर नगर आयुक्त महोदय श्री संतोष कुमार शर्मा जी के दिशा निर्देशन में पावन नवरात्र एवं रामनवमी के अवसर पर सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती के नेतृत्व में आज दिनांक 30-03-2023 को नगर क्षेत्र के खिरनीबाग रामलीला मैदान से नगर निगम तक स्वच्छता मशाल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त व स्वच्छ मशाल मार्च में सक्रिय प्रतिभाग करने वाली महिलाओं द्वारा मशाल मार्च में “मेरा कूड़ा- मेरी जिम्मेदारी”, “हम सबने ठाना है- नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाना है” के नारे के साथ लोगो से अपील की गई। मशाल जुलूस में मेरे द्वारा भी बतौर स्वच्छता प्रभारी के रुप में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान दापिंदर कौर, पूनम मेहरोत्रा, शिल्पी गुप्ता आदि महिलाए रही।
सुभाष सिंह जिला संवाददाता शाहजहांपुर