हिदुओं के आस्था के महापर्व छठ पर आज तक नहीं हो पाया महावन खोर उर्फ़ बडहरा के छठ घाट की साफ सफाई, जिम्मेदार बने मूक दर्शक
गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो प्रमुख- महराजगंज
महराजगंज/घुघली: हिन्दुओं के आस्था के महापर्व छठ पर घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा महावन खोर ऊर्फ बडहरा के छठ घाट की अभी तक साफ- सफाई नहीं हो पाई है और न ही महिलाओं को पोखरे में उतरने के लिए सीढियों का निर्माण किया गया है |
आज से एक दिन बाद हर्षौल्लास व धूमधाम के साथ पुरे देश में छठ महापर्व मनाया जायेगा परतु यदि हम बात करें महावन खोर उर्फ़ बडहरा कि तो अभी तक छठ घाट की तो साफ सफाई से कोसो दूर है |
दो ग्राम सभाओं के मध्य होने के कारण लगभग 5 से 6 हजार लोगों की छठ घाट पर भीड़ लगती है | छठ घाट का कुछ हिस्सा पिपरा बरहमन उर्फ़ बारीगांव में तो जयादातर हिस्सा महावन खोर उर्फ़ बडहरा में पड़ता है | महावन खोर उर्फ़ बडहरा में कोई अन्य दूसरा छठ घाट न होने कि वजह से समस्त गाँव कि महिलाएं इसी घाट पर छठ पूजा के लिए आती हैं |
वही यदि पिपरा ब्राहमण की बात करें तो छठ घाट की साफ सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका तथा बेदियों की रंगाई- पुताई का कार्य कराया जा रहा है जबकि बडहरा के हिस्से में पड़ने वाला छठ घाट पर अभी तक गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है जबकि छठ घाटों कि साफ सफाई के लिए प्यरत्दियेक ग्राम सभा को धन दिया जाता है बावजूद इसके यदि हम जिम्मेदारों कि बात करें तो बडहरा छठ घाट कि सफाई पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं जैसे इससे किसी को कुछ लेना देना ही नहीं है | अब देखना यह है कि खबर के बाद भी छठ घाट कि सफाई होती है या नहीं |