मकरोनिया महाविद्यालय में प्रारंभ होगी कक्षाएं।

मकरोनिया महाविद्यालय में प्रारंभ होगी कक्षाएं। मकरोनिया महाविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र से नई कक्षाएं प्रारंभ होंगी साथ ही कर्रापुर एवं जरुआ खेड़ा मैं भी शासकीय महाविद्यालय का प्रारंभ किया जाएगा यह कहना है मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का। डॉ मोहन यादव ने सागर की अपने क्षेत्र मकरोनिया में शासकीय महाविद्यालय मैं दान करने वालौ गुलजारीलाल जैन के द्वारा करीब 2 करोड़ की लागत से नवनिर्मित स्पोर्ट्स कंपलेक्स का एवं अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया गया। गुलजारीलाल जैन द्वारा समय-समय पर इस प्रकार से दान कर दिया जाता है जिससे आमजन को काफी सुविधाएं होती है। महाविद्यालय की स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लोकार्पण के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बुंदेलखंड की धरा को नमन करता हूं। यहां इतने दानवीर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र से शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में विभिन्न कक्षाएं प्रारंभ होंगी। साथ ही नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की मांग पर कर्रापुर एवं जरुआ खेड़ा मैं शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया जाएगा विधायक ने कहा कि नरयावली विधानसभा का मकरोनिया क्षेत्र विकास की रफ्तार चल रहा है नरयावली विधानसभा क्षेत्र में मकरोनिया में हूं दो बड़े खेल स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अमर चंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिला ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट


