सिविल लाइन पुलिस ने काटने के लिए लेजायीं जा रहीं 6 भैंसों से भरा वाहन किया जप्त
https://youtu.be/AMEPdl7hbLU
सिविल लाइन पुलिस ने काटने के लिए लेजायीं जा रहीं 6 भैंसों से भरा वाहन किया जप्त
महोबा के इस्लाम नामक व्यक्ति की छोटी सी गाड़ी में बुरी तरीके से बांध के रखा गया था भैंसों को
छतरपुर//छतरपुर जिले कि थाना सिविल लाइन पुलिस की ब्रजपुरा फोरलेन पर कार्यवाही में भेसौ से भरी पिकअप में 6 भैंसों को किया जप्त। भेसों को काटने के लिए अनगोर से महोबा के बूचड़खाने लिए जा रहे महिंद्रा मैक्स वाहन को एसआई राजकुमार तिवारी ने पकड़ा। गाड़ी मालिक का नाम इस्लाम बताया जा रहा, और गाड़ी में उक्त भैंसों से संबंधित कोई वैधानिक प्रमाण वाला कागज नहीं मिला । पुलिस के द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमे 06 भेसो को ठूस ठुसकर भरा पाया गया तथा उक्त वाहन को इस्लाम का बेटा चला रहा था । उक्त कार्यवाही पर पुलिस के ऊपर दवाब बनाने के बाबजूद भी थाने सिविल लाइन पुलिस द्वारा मामले मे मप्र पशु क्रूरता अधिनियम और मप्र कृषि संरक्षण अधिनियम की धारा 6, 6(1), 6(2),6(3),6(4) के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा