वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल करने में लगे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी

छतरपुर शहर में चोरो का आतंक, महोबा रोड पर भास्कर ऑफिस के नीचे दुकान के बदमाशो ने तोड़े ताले
छतरपुर शहर में अपराध रोकने छतरपुर पुलिस नाकाम दिख रही है। एसपी के आदेश निकलते ही कार्यवाही करने के बजाय बन जाते है पुलिस के लिए कमाई का जरिया। बाजार ने वसूली के लिए निकल पड़ते है साहब के गुर्गे। थाना प्रभारी के आने के बाद से ही कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ी घटनाये घट रही है।वही बितीरात सिटी कोतवाली में चोरों ने मचाया आतंक। महोबा रोड पर भास्कर ऑफिस के पास दुकान का ताला तोडा। और पुलिस सोती रही।शहर में लगातार हो रही चोरियां,व्यपारियो में पुलिस के खिलाफ आक्रोश। कुछ दिन पहले सिविल लाइन थाना छेत्र के सागर रोड पर भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है तथा शहर में कई अज्ञात लास भी मिल चुकी है अब देखना होगा कि छतरपुर पुलिस इन सब मामले का कब खुलासा कर पा रही है क्योंकि छतरपुर शहर में इस समय कुछ अपराध में ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहे हे
छतरपुर एमपी से अनुरुद्ध मिश्रा



