सिटी में संचालित हो रही सिटी बसों का हो रहा है विरोध

सिटी में संचालित हो रही सिटी बसों का हो रहा है विरोध। सिटी बस बसों के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा दिया गया धरना। सागर में स्मार्ट सिटी नगर निगम आरटीओ एवं जिला प्रशासन सागर द्वारा जिला ऑटो यूनियन के परामर्श बिना अचानक शहर में एवं ग्रामीण अंचलों में अव्यवस्थित चल रही सिटी बसों के संचालन पर जिला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने आपत्ति जाहिर की है। यूनियन द्वारा की हड़ताल से आने जाने वालों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हड़ताल के संबंध में एक छात्रा ने बताया कि मुझे परीक्षा देने जाना है और साधन नहीं मिल रहा। इसी प्रकार कहने परेशानी है अभी देखने को मिली । इसके अलावा ऑटो यूनियन के कुछ कर्मचारियों द्वारा अन्य वाहन चालकों से अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके कारण वाहनों में बैठे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हड़ताल के संबंध में ऑटो यूनियन के एक कर्मचारी ने बताया कि सिटी बसों के कारण हमारी रोजी-रोटी छिन गई है। सागर से जिला ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट। चाणक्य न्यूज़ इंडिया सागर।