चीन का दावा-भारत हमारे हथियारों का मुकाबला नहीं कर सकता

चीन ने सिंगापुर में हुए एशिया के सबसे बड़े सिक्योरिटी डायलॉग में कहा है कि उन्हें भारत से सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। चीनी सेना के डेलिगेट्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके मुकाबले भारत ने सेना को मॉडर्नाइज नहीं किया है यानी समय के मुताबिक बेहतर नहीं बनाया है। इसके चलते भारत उन्हें चुनौती नहीं दे सकता है।
अधिकारियों ने कहा- चीन की डिफेंस इंडस्ट्री और मैन्यूफैक्चरिंग के मुकाबले में भारत अभी काफी पीछे है। हमारे जितना बेहतर बनने में उनको कई दशक लग जाएंगे।
चीनी अधिकारियों का सवाल- क्या भारत ने खुद कोई हथियार बनाया है?
चीनी सेना की अकेडमी ऑफ मिलिट्री साइंस के सिनियर कर्नल झाओ शियाओझुओ ने कहा- आप भारतीय सेना के मिलिट्री सिस्टम को देखें तो उसमें शायद ही कोई टैंक, एयक्राफ्ट या युद्धपोत खुद से बनाया हुआ है। वहीं, एक दूसरे अधिकारी सीनियर कर्नल झांग ची ने कहा- भारत ने सुपर पावर बनने के लिए अपनी सेना को मॉडर्नाइज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन फिर भी इसका असर चीन-भारत के रिश्तों पर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने इंडो-पैसिफिक में चीन को काउंटर करने के लिए बनाए गए क्वाड पर भी प्रतिक्रिया दी। कहा- इससे BRICS और SCO जैसे संगठनों में दोनों देशों के बीच के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।