राजीव गांधी मेमोरियल विद्यालय में आज हुआ बाल मेले का आयोजन

राजीव गांधी मेमोरियल विद्यालय में आज हुआ बाल मेले का आयोजन
हरिओम शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति बड़ौदा के सचिव भूपेंद्र सिंह तोमर राजीव गांधी विद्यालय के संचालक रितेश सिंह तोमर राजीव गांधी महाविद्यालय के संचालक सुनील सिंह तोमर एवं विद्यालय प्राचार्य दिनेश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर विधिवत फन फेयर का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर से हायर सेकेंडरी स्तर तक बच्चों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। एवं तरह तरह के प्रतिष्ठान लगाकर अपनी व्यावसायिक प्रतिभा का परिचय दिया। विभिन्न प्रकार की दुकानों के साथ मिक्की माउस, मोटू पतलू एवं झूले भी अभिभावकों एवं बच्चों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। आज प्रातः 12 बजे से प्रारम्भ मेले के समापन पर विद्यालय के संचालक रितेश सिंह तोमर द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हमारे राष्ट्र पुरुषों के दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वान किया । फन फेयर में विद्यालय के शिक्षगणो के सहयोग से लगाई गई दुकानों में बच्चों एवं अभिभावकों ने मेले का लुफ्त उठाया। स्कूल प्राचार्य दिनेश गुप्ता के द्वारा विद्यार्थियों को पूर्ण लगन से अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेषित किया।
बच्चे देश का भविष्य है, उनमे शिक्षा एवं संस्कार के गुण विकसित कर भविष्य का आदर्श नागरिक बनाया जा सकता है। फन फेयर व विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों का समग्र विकास होता है, उक्त उद्गार राजीव गांधी मेमोरियल विद्यालय में फन फेयर पर आयोजित बाल मेले की अध्यक्षता नगर निरीक्षक थाना प्रभारी बड़ौदा गोपाल सिंह सिकरवार द्वारा व्यक्त किये गए
