सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कैंप लगाकर बच्चों के नेत्रों का किया गया परीक्षण

महोबा जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी में कैंप लगाकर सक्षम ने 150 बच्चों की आंखो का टेस्ट करवाया जिसमे बच्चो को आंखो की कमजोरी एवम आई फ्लू के लक्षण भी दिखाई दिए सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट चित्रकूट के डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने नेत्र परीक्षण कें बाद बताया की बच्चो को मोबाइल कम देखना चाहिए क्योंकी पढ़ाई के साथ साथ अगर मोबाइल देखते है तो नेत्रों कई दोष आ जाते जिससे बच्चो को चश्मा की जरूरत पड़ जाती है ।
डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने बच्चों को नेत्र रोगों के बचाव के अनेकों टिप्स दिये । इस मौके पर सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट के सहयोगी सक्षम के जिला संयोजक योगेंद्र मिश्रा व कवि प्रदीप दिहुलिया के अलावा संघ के जिला संघ चालक डॉक्टर ओमशंकर श्रीवास्तव विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी भी मौजूद रहे ।।