होली के पर्व पर बच्चों ने दिखाया नया उत्साह

होली के पर्व पर बच्चों ने दिखाया नया उत्साह
झूमते हुए बरसाया एक दूसरे पर रंग
रिपोर्टर रतन प्रकाश तिवारी चाणक्य न्यूज इंडिया हरदोई
हरदोई के विकासखंड हरपालपुर के थाना अरवल के क्षेत्र के शिवपुरी गांव में गांव वासियों ने जलाया होली और बच्चों ने दिखाया होली के पावन पर्व पर नया उत्साह एक-दूसरे पर जमकर बरसा या रंग और किया गलियों को अबीर गुलाल से लाल ऐसा प्रतीत होता था की ईर्ष्या और द्वेष की भावना लोगों के हृदय से बिल्कुल अलग है और सभी के दिलों में होली अपना रंग जमा कर प्रेम और श्रद्धा और सद्भावना का परिचय देती हो