बोरवेल गड्ढे में गिरा बच्चा

विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेड़ी में आज एक बच्चा बोरवेल में गिर गया । घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है । बच्चा गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और तुरंत राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया । विदिशा जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक।भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए । विदिशा कलेक्टर ने भोपाल की एनडीआरएफ टीम से संपर्क।कर।घटना स्थल के लिए रवाना कराया है । जो बच्चा बोरवेल में गिरा है उसका नाम लोकेश अहिरवार पिता का नाम दिनेश अहिरवार उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है । जिला प्रशासन ने गड्डे में ऑक्सीजन सप्लाई प्रारंभ कर दी है और नाइट विजन केमरे से बच्चे की निगरानी की जा रही है । बच्चा जिस गड्डे में गिरा है वह लगभग 60 फिट गहरा बोरवेल का गड्ढा है और बच्चा लगभग 43 फिट पर फंसा हुआ है । गड्डे में केसिंग भी नही लगी है । मौके पर जेसीबी ने आसपास खुदाई प्रारंभ कर दी है ।


