मुख्यमंत्री का अपार जनसमूह के बीच नौगांव में हुआ रोड शो

छतरपुर जिले के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के नौगांव में विकास पर्व के मौके पर आयोजित जनदर्शन और रोड शो के कार्यक्रम में शामिल हुए। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान की एक झलक और अभिवादन के लिए रोड शो में विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा। नौगांव एवं क्षेत्र की आम जनता ने रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और फूल मालाओं से मुख्यमंत्री का
भव्य स्वागत किया। नागरिकों ने सड़क के दोनों तरफ कतारबद्ध होकर मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान रथ से उतरकर लाड़ली बहनों द्वारा बनाई गई राखी को स्वीकार किया और बहनों को धन्यवाद दिया।महिलाओं ने अपने भईया द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने पर खुशी व्यक्त की और योजना के लिए आभार जताया। नौगांव की जनता के अपार स्नेह से मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हुए। रोड शो के मौके पर नौगांव के गलियों और चौराहों पर भी अपार जनसमूह उमड़ा। लोगों ने घर की छत से भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। जनसमूह द्वारा मुख्यमंत्री जी जिन्दाबाद और प्यारे भईया एवं प्यारे मामा जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए। लाड़ली बहनों के अलावा अन्य योजनाओं के लाभार्थी हितग्राहियो ने भी हाथों में तख्ती लेकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ रोड शो में केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, विधायक बड़ामलहरा प्रद्युम्न सिंह लोधी, विधायक बिजावर राजेश शुक्ला, विधायक चंदला राजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री श्री मानवेन्द्र सिंह एवं ललिता यादव, पूर्व विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, मलखान सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो बापू महाविद्यालय नौगांव से शुरू होकर सभा स्थल बस स्टैण्ड के समीप समाप्त हुआ।