मुख्यमंत्री मंहगाई राहत केंम्प भोपालगढ़ विधान सभा प्रभारी द्वारा गांव हिंगोली पंचायत का दोहरा किया गया

भोपालगढ़ विधान सभा
रिपोर्टर, गंगा सिंह
परिहार
मुख्यमंत्री मंहगाई राहत केंम्प भोपालगढ़ विधान सभा प्रभारी द्वारा गांव हिंगोली पंचायत का दोहरा किया गया वहा की जनसम्पर्क कर लाभार्थी जनता से मुलाकात की। राहत केम्प मे प्रशासन द्वारा जनता का सहयोग रहा। केम्प प्रभारी लक्ष्मण सिंह केम्प मे मोजूद लाभार्थी से मिले। उनके साथ भोपालगढ़ प्रधान शान्ति राजेश जी जाखड़, व पूर्व विधायक के पुत्र अरुण बलाई के व सेवादल के अरुण कुमार सोलकी व भोपालगढ के कांग्रेस कार्यकर्ता साथ मोजूद रहे। केम्प प्रभारी लक्ष्मणसिंह ने जनता को योजनाओं से अवगत करवाया व लाभार्थी जनता द्वारा कांग्रेस सरकार के प्रति विश्वास व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के जिन्दाबाद के नारे लगाकर गहलोत फिर से के नारो के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया
