महोबा आकर ज़िला अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

0

≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
● महोबा आकर ज़िला अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
● पत्रकारों से रूबरू होकर बोले उप मुख्यमंत्री;
●मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए महोबा की जनता को करना होगा अभी और इंतजार
●महोबा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश की योगी सरकार*
● यूपी की जनता मानती है कि प्रदेश में स्थापित हुआ कानून का राज
● गुंडे माफियाओं पर नकेल कसते हुए
सौ से अधिक मुकदमाधारी बाहुबली माफिया और अपराधी अतीक अहमद को भेजा जेल
● मुकदमों की पैरवी कर पहली बार उम्रकैद जैसी सज़ा दिलाने का काम यूपी की भाजपा सरकार ने कर दिखाया
●पिछली सरकारों में गुंडई एवं भ्रष्टाचार को याद दिलाकर कहा; सपाई कहा करते थे, समाजवादी पार्टी का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है
● रूस यूक्रेन युद्ध में हिंदुस्तान का जलवा दुनिया भर ने देखा, हिंदुस्तान समेत अन्य देशों के विद्यार्थी सकुशल अपने देशों को लौटे
●महामारी काल में 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ़्त राशन देकर मुफ़्त वैक्सीन डोज देने का काम देश की भाजपा सरकार ने किया
● यूपी समेत बुंदेलखंड में पीने के पानी, सिंचाई, उज्जवला योजना एवं घर नल योजना जैसी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा
●अस्पताल निरीक्षण के उपरांत भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की जा रही है ।।

प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड- महोबा

https://youtu.be/dJiXE7c4OM4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed