मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना*

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर का तीन दिवसीय दौरा पूरा कर सोमवार को दोपहर बाद विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री गहलोत ने आमजन से की मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान जोधपुरवासियों ने जनोन्मुखी एवं प्रदेश के बहुआयामी विकास को और अधिक गति के साथ बेहतरी प्रदान करने वाले बजट के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री के प्रस्थान के समय एयरपोर्ट पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायका शहर मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेंद्र बिश्नोई, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जैश मालू, जसवंत सिंह कच्छवाह, नरेश जोशी, सलीम खान, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन सहित जन प्रतिनिधिगण, प्रशासन तथा पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
