#छतरपुर#नवजवान की लापरवाही में करेंट लगने इलाज के दौरान मौतका जिम्मेदार कौन?

0

छतरपुर में दर्दनाक हादसा
नवजवान की लापरवाही में करेंट लगने इलाज के दौरान मौत jimmedar koun

पिछले १५ दिन पहले कुर्बान raja जो की १८/०८/२०२३ को नौगाव रोड ट्रांसपोर्ट नगर अपने भाई के सोफे का कारखाना है
जिस की छत पर गए कुर्बान राजा जो की 26 साल के थे एक्टेंशन लाइन की चपेट में आने पर इलाज के दौरान मौत
जिम्मेदार कौन उनके भाई प्रशासन और mpeb भी विभाग से जवाब मांग रहे है की न्याय कब मिलेगा गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए क्योंकि वह काम से नौगांव रोड पर स्थित वहां अपने गोदाम पर किसी काम से अपने छत पर गए और वहां हाई टेंशन लाइन जो की छत के ऊपर से निकली हुई थी इसकी चपेट में आ गए यह दर्दनाक हादसा हुआ हादसा इतना भयानक था की देखने वालों की रूह कॉप गई अब देखना यह है कि इस पर क्या कारवाही प्रशासन और छतरपुर के जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता इसमें किस तरह की कार्रवाई करते हैं बताया जाता है की हाई टेंशन लाइन जो की 30 से 40 फुट के ऊपर होकर निकलती है वहा पर मात्र 10 से 15 फुट के अंतराल में लाइन बिछाई गई थी यदि ऐसा नहीं होता तो उसे मासूम चेहरे की जान बच जाती और एक परिवार टूटने से बच जाता कुर्बान रजा अपने पीछे एक ३ साल का मासूम और एक आने बाला है बच्चा जिसने दुनिया देखने से पहले पिता को खो diya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *