छतरपुर चोरो ने गल्ला व्यापारी अधेड़ को उतारा मौत के घाट

छतरपुर/पठापुर रोड़ पर 58 वर्ष अधेड़ को उतार मौत के घाट, चोरी के मकसद से आए चोरो ने अधेड़ व्यक्ति उतारा मौत के घाट,मोके पर CSP लोकेन्द्र कोतवाली टीआई अरवेंद्र सिंह दांगी सहित पुलिस बल मौके पर, मोहल्ले वासियों ने बताया कि चोरों ने घरों के बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पठापुर रोड साहू की चक्की के पास की घटना।मृतक का नाम धनप्रसाद जैन उम्र-58 वर्ष।