#छतरपुर #एक साथ दो दुकान में चोरी

छतरपुर में एक साथ दो दुकान मैं चोरी
तीन नकाब पोशों ने चौबे तिराहा के पास एक वाइन शॉप और एक स्टोर को अपना निशाना
बनाया चोर रात 2 बजे शटर को रॉड से ताले तोड़े और दारू की दुकान में घुसकर नगदी और दारू की बॉटल लेकर फरार हो गए उसी के बगल में प्रोविजन स्टोर के ताले चटका कर 10 से 12 हज़ार का सामान ले गए इसकी सूचना सिटी कोतवाली को दे दी गई है देखना ये है पुलिस चोरों को कब तक पकड़ पाती है
मुजीब खान
चाणक्य न्यूज इंडिया
छतरपु