छतरपुर #छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा के गांव में अभी तक नही बनी सड़क

छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के खोखले दावे पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप m चुनाव के दौरान ग्रामीणों को मिला सिर्फ झूठा आश्वासन । राजनगर जनपद क्षेत्र चौबर ग्राम पंचायत का मामला, जमुनयां गांव में नही पक्की सड़क,ग्रामीण लगा रहे रोड नहीं तो वोट नही के नारे आगामी विधानसभा चुनाव में खामियाजा भुगत सकते हैं जनप्रतिनिधि । क्योंकि राजनगर विधानसभा से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खुद सांसद है और यह बीजेपी जिलाध्यक्ष और महामंत्री का छेत्र है कब इन लोगो को पक्की सड़क मिल पाएगी क्योंकि जिले में अभी भी कई गावों में पक्की सड़क का निर्माण नही हो पाया है और ग्रामीणों को कच्चे सड़को से होकर गुजरना पड़ता है बरसात में इन रास्तों के खराब हो जाने से ग्रामीणों को कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है इस मामले में सुने बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह का ब्यान