छतरपुर शिक्षक पति ने पत्नी की स्मृति में बनवाया राधा कृष्ण का मंदिर

0

एक शिक्षक पति ने अपनी पत्नी की स्मृति में राधा कृष्ण के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कराया है अपनी 30 साल की पूरी संपत्ति राधा कृष्ण का मंदिर बनवाने में अर्पित कर दी है छतरपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ बी पी चंदसौरियां की पत्नी का देहांत 30 नवंबर 2016 को हो गया था बी पी चंदसौरियां ने अपनी पत्नी की स्मृति में मोहब्बत की मिसाल पेश करते हुए तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से उक्त राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण कराया है बीपी चांसोरिया ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की स्वयं की प्रेरणा से भगवान राधा कृष्ण के भव्य और दिव्य मंदिर बनवाने का निर्णय लिया जिस का भूमि पूजन 13 मई 2017 को नरसिंह धाम मंदिर परिसर में किया गया और आज वह शुभ घड़ी आ गई जिसमें भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है श्री चंदसौरियां ने बताया कि 23 मई से 27 मई तक रात्रि 8:00 से 12:00 तक वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा दूसरी और 25 मई से 29 मई तक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ पंडित श्री गंगाधर पाठक आचार्य जी द्वारा कराया जाएगा श्री चंदसौरियां ने बताया कि प्रतिष्ठित होने वाले विग्रहों का नगर भ्रमण 28 मई 2023 को नरसिंह मंदिर से छत्रसाल चौराहा होते हुए बस स्टैंड चौक बाजार महल रोड होते हुए पुनः नरसिंह मंदिर परिसर तक दूसरी और प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 29 मई को आयोजित किया गया है वही विशाल भंडारा 30 मई को आयोजित किया गया है कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भक्तजनों के शामिल होने की उम्मीद है हम आपको बता दें हैं कि राधा कृष्ण का मंदिर जयपुर राजस्थान के कलाकारों द्वारा निमार्ण कार्य किया गया है जोकि अपने आप में अद्भुत भव्य और दिव्य है श्री चंदसौरियां ने समस्त धर्म प्रेमी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।।

https://youtu.be/z0amw5XMCNo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *