छतरपुर पुलिस अधिक्षक सचिन शर्मा ने पत्रकारों के साथ होली मनाकर की एक अच्छी पहल

छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा अपनी स्वच्छ और न्यायप्रिय छबि के साथ साथ अब एक सामाजिक छेत्र में भी अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहे है पहले तो उन्होंने छतरपुर शहर के बाशियो के साथ बैंड बाजा और घोड़ा बग्गी पर साबर होकर पुलिस के साथ जनता से होली मनाई इस क्रम में उनके द्वारा कल जिले के पत्रकारों के साथ होली मनाई गई । एसपी ने कहा कि होली मेल मिलाप का परब होता है तथा पुलिस अधीक्षक ने जिस तरह पत्रकारों को होली के लिए बिशेस कार्यक्रम रखा जिसमे पुलिस ब पत्रकार सभी रंगों में डूबी नजर आए कलेक्टर संदीप जी.आर., एस.पी.सचिन शर्मा जी कोतवाली टी.आई.अरविंद सिंह दागी, सिविल लाइन टी.आई.कमलेश साहू एवं समस्त पुलिस प्रशासन ब समस्त गडमान्य पत्रकार साथियों ने जमकर होली खेली और इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए सभी ने एसपी महोदय की तारीफ की..
चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए छतरपुर से