छतरपुर एसपी अमित सांगी ने किया पुलिस का फ्लैग मार्च

आज छतरपुर एसपी अमित सांगी ने किया पुलिस का फ्लैग मार्च त्योहारों को मध्ये नजर रखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया यह फ्लैग मार्च डाकखाना चौराहा से शुरू होकर पूरे बाजार होते हुए शहर में घूमेगा त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए व्यापारियों को मन में किसी भी प्रकार का डर और भय ना व्याप्त हो इस मध्य नजर रखते हुए एसपी अमित सागी जी ने फ्लैगमार्च निकाला ताकि त्योहारों को देखते हुए सौहार्द बना रहे शांति व्यवस्था बनी रहे और लोगों में एकरूपता देखने को मिले खबर देखें विस्तार से