छतरपुर पुलिस ने किया अन्धे कत्ल का खुलासा

0
https://youtu.be/QlUkSEbmJbU

छतरपुर पुलिस ने किया अन्धे कत्ल का खुलासा

बीते ११ मार्च को पठापुर रोड निवासी गल्ला व्यापारी धनप्रसाद जैन की हत्या का खुलासा

हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छतरपुर शहर में बीते ११ मार्च को गल्ला व्यापारी धनप्रसाद जैन के अंधे कत्ल का खुलासा आज एसपी सचिन शर्मा ने पत्रकार वार्ता में किया जानकारी के अनुसार बीते ११ मार्च को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पठापुर रोड में रहने वाले गल्ला व्यापारी धनप्रसाद जैन की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर में घुसकर हत्या कर दी है, उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा मौके पर पहुंचें और मौके पर उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, निरीक्षक. अरविन्द सिंह दांगी थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरी. रवि उपाध्याय, उप निरी. डी. डी. शाक्य, उप निरी. देवेन्द्र यादव, उप निरी. शैलेन्द्र रावत एवं कोतवाली थाना पुलिस स्टाफ को निर्देश दिए। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया।

मृतक धनप्रसाद जैन पिता गुलाबचन्द्र जैन उम्र 58 साल निवासी पठापुर रोड, छतरपुर की हत्या की घटना पर मृतक के पुत्र आदर्श जैन की रिपोर्ट पर अप.क्र. 140/23 धारा 302,457,458,459 ताहि के तहत थाना कोतवाली में पंजीबद्ध किया गया विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपीगण मृतक के घर से सोने के कंगन एवं नगदी रूपये भी चोरी कर ले गये है।

एसपी सचिन शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में

नगर पुलिस लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निरी. अरविन्द सिंह दांगी थाना प्रभारी कोतवाली एवं शहर के अन्य थानों के स्टाफ की एक
टीम गठित की गई एवं अज्ञात आरोपी के संबंध में सूचना देने एवं गिरफ्तार करवाने पर ईनाम की घोषणा की गई।
टीम द्वारा विभिन्न पहलूओं पर विवेचना की गई इसी दौरान थाना कोतवाली पुलिस टीम के मुखबिरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त गल्ला व्यापारी की हत्या पठापुर रोड में रहने वाले आवारा किस्म के लडको ने की है। मुखबिर की सूचना पर तीन संदेहियों 1 राजकुमार पिता रमेश अहिरवार उम्र 24 साल 2. राजू कुशवाहा पिता धर्मराज कुशवाहा उम्र 24 साल एवं 3. नीलू उर्फ नंदकिशोर पिता रामदास साहू उम्र 30 साल निवासीगण पठापुर रोड छतरपुर को अभिरक्षा में लेकर हिक्मत अमली से पूछताछ की गई जिन्होनें घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों ने पूछताछ पर घटना दिनांक 11.03.23 की रात्रि में चोरी नियत से रात्रि में गल्ला व्यापारी के घर की छत पर लगा लोहे का जाल तोडकर घर के अंदर घुसना अलमारी से सोने के कंगन एवं रूपये चोरी करते समय गल्ला व्यापारी द्वारा जाग जाने एवं पहचान जाने पर धारदार चाकू एवं लोहे की रोड से हमला कर गल्ला व्यापारी की हत्या कर उसके घर से सोने के दो कंगन एवं 9-10 हजार रूपये नगदी चोरी कर भाग जाना बताया।

आरोपीगण से गल्ला व्यापारी के घर से चोरी किये गये सोने के कंगन, नगदी, घटना में प्रयुक्त लोहे की राड एवं घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गये गल्ला व्यापारी के खून में सने कपडे जप्त किये गये है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गल्ला व्यापारी धनप्रसाद जैन के अन्धे कत्ल के खुलासे में टीआई कोतवाली निरी. अरविन्द सिंह दांगी, निरी. अभिनव सिंह टीआई अजाक, उनि रवि उपाध्याय, उनि देवेन्द्र यादव, डी.डी. शाक्य, शेलेन्द्र रावत, प्र.आर. राजेश पाठक, राजनारायण भटट, पवन बालमीक, संदीप आर. प्रशांत यादव, रूपेश कपेन्द्र घोष, आशीष खरे, विकास खरे, अजय मिश्रा, अनिल माझी, प्रकाश, मानसिंह एवं छतरपुर सायबर टीम के उनि सिदार्थ शर्मा, प्र. आर. किशोर, संदीप तोमर, आर. राहुल भदौरिया, धर्मराज पटेल व धाना यातायात के प्र. आर. धर्मेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही
चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए बिशेस संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *