छतरपुर पुलिस ने खोजें 25लाख रुपये के 121 मोबाइल व टैबलेट

0

छतरपुर पुलिस ने खोजें 25लाख रुपये के 121 मोबाइल व टैबलेट

पुलिस अधीक्षक अमित संघी के निर्देशन परअतिरिक्‍त पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन में प्रभारी साइबर सेल सिद्धार्थ शर्मा व साइबर टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल के आवेदन पर तत्काल करवाही करते हुए 121 मोबाइल को ट्रेश कर बरामद किया
साइबर सेल टीम ने लगभग 25लाख कीमत के 121 मोबाइल फोन एव टैबलेट बरामद किये जो कि एप्पल, ओप्पो ,वनप्लस ,सैमसंग, वीवो ,रेडमी, रियलमी आदि कंपनी के हैं मोबाइल को साइबर सेल की टीम द्वारा पुलिस कांफ्रेंस हॉल पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मोबाइल मालकों को सौपा बरामद किए गए मोबाइल शिक्षक, ट्रैक्टर चालक, छात्र Dukandar इंजीनियर, पत्रकार मजदूर, चौकीदार व किसान आदि के थ उक्त सभी मोबाइलो को मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार ,गुजरात, उत्तर प्रदेश राजस्थान आदि राज्यों के जिलों में प्रयास किया मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर फ़िर से मुस्कान लौट आई शासकीय शिक्षक ने उपस्थित होकर बताया की शासकीय टैबलेट गुम हो गया था उसमे अति महत्वपूर्ण जानकरी थी

साथ साइबर ठगी की 3लाख 90हजार 110रूपए वापस करवायें शिकायत महेंद्र प्रताप सिंह पिता शंभु यादव निवासी ग्राम जगतपुर चौकी बचौन थाना चंदला ने 3लाख 90हजार 110रूपए मनी फ्रॉड की शिकायत की थी साइबर टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए 3लाख 90हजार 110रूपए आवेदक के खाते में वापस करवाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *