छतरपुर नवविवाहिता झूली फांसी पर परिजनों ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप
छतरपुर के महोबा रोड निवासी हरगोविंद अनुरागी ने आज परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय छतरपुर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा हर गोविंद अनुरागी ने मीडिया को आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी खजुराहो सेवाग्राम निवासी नितिन पिता कांशीराम अनुरागी के साथ विगत पांच माह पूर्व दिनांक 28//11//22 को हिंदू रीति रिवाज से कि थी और अपनी सामर्थ्य अनुसार तीन लाख रुपए और दान दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से लगातार पति और सांस ससुर द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा और अचानक विगत 29 अप्रैल को उसके पति सास ससुर द्वारा मेरी पुत्री मेघा के साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई और उसकी मौत को सुसाइड का रुप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया और जब हम लोगों ने खजुराहो थाने पहुंचकर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की तो पुलिस द्वारा हमारी एफआईआर नहीं लिखी गई इसलिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर न्याय की गुहार लगाई है।।
बाइट हर गोविंद अनुरागी पीड़ित,बाइट कल्पना अनुरागी मृतिका की बहिन
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा