छतरपुर गुलामी की जंजीर पहनकर मंजू नेता ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

0

एसडीएम विनय द्विवेदी ने ज्ञापन को किया नजरअंदाज, बाद में एस. एल.आर अभिनव शर्मा ने कोतवाली पहुंचकर लिया ज्ञापन

छतरपुर /मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के कुछ घंटों पहले ही समाजसेवी मंजू नेता ने अनोखे विरोध प्रदर्शन से शासन के कान खड़े कर दिए
आज एक बार फिर भ्रष्टाचार मुक्त समिति के प्रमुख मंजू नेता द्वारा अपने समर्थकों के साथ रामचरितमानस से कोतवाली तक रैली निकाली गई
रैली का मुख्य उद्देश राजस्व विभाग में हो रहा भ्रष्टाचार और अनियमितता रही
मंजू नेता ने मीडिया कर्मियों को बताया कि छतरपुर तहसीलदार द्वारा नामांकन के समय अंग्रेज शासन के वक्त की नकल मांगी जा रही हैं जिससे प्रतीत होता है कि जनता आज भी अंग्रेजों की गुलाम है, छतरपुर तहसीलदार द्वारा नामांतरण में घोर अनियमितता की जा रही है इसलिए तहसीलदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए
मेरे द्वारा एसडीएम महोदय को पूर्व में सूचना दी जा चुकी है की ज्ञापन आपको ही दिया जाएगा और स्थान सिटी कोतवाली रहेगा लेकिन छतरपुर एसडीएम जनता को जानवर समझते हैं उन्होंने आज ज्ञापन ना लेकर मुझे सही साबित कर दिया
बता दें कि मंजू नेता रैली की शुरुआत से ही कौड़े खाते हुये बाजार की गलियों से जब गुजर रहे थे तो इस प्रकार के अनोखे विरोध प्रदर्शन को देखकर सभी लोगों ने समाजसेवी मंजू अग्रवाल की खूब प्रशंसा की, जनता ने कहा कि कोई तो हैं हमारे बीच जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है
इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का नतीजा कुछ भी हो लेकिन मंजू नेता द्वारा राजस्व विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा शायद अल्प समय में समाप्त होने वाला नहीं
और इस विरोध प्रदर्शन की गूंज शायद कल जिले में आ रहे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के कानों में भी सुनाई देगी !!

https://youtu.be/jHhddB_2qDo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *