छतरपुर किसान नेता पंडित दिलीप शर्मा का रेनॉल्ट कंपनी के विरोध में अनोखा आंदोलन
किसान नेता पंडित दिलीप शर्मा का रेनॉल्ट कंपनी के विरोध में अनोखा आंदोलन
दो वेलो में गाड़ी को बांधकर अनोखे अंदाज में ले जा रहे कंपनी
छतरपुर //छतरपुर जिले के किसान नेता तथा आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी पंडित दिलीप शर्मा द्वारा फोर व्हीलर गाड़ी की कंपनी रेनॉल्ट के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला किसान नेता ने बताया मेने रेनॉल्ट कंपनी की कार को अच्छा मानते हुए डिस्टीब्यूटर की सलाह पर खरीदा मेरी रेनॉल्ट कंपनी की डस्टर कार को एक छोटी सी खराबी होने के कारण छतरपुर से झांसी भेजा गया तथा कई बार मेरे द्वारा झांसी गाड़ी भेजने के बाद भी मेरी गाड़ी को सही नही कराया गया उल्टा मुझे परेशान किया जा रहा है मेरे द्वारा कई बार झांसी भेजने पर बहुत पैसा खर्च होता है जब उनकी गाड़ी का सुधार नहीं हो सका तो किसान नेता ने कहा की हम इस समय खेती से फ्री हो चुके है और इस कारण मेरे द्वारा ज्यादा खर्च होने के कारण में अपनी गाड़ी को बेलों के माध्यम से ले जा रहा हु तथा कंपनी के तानाशाही पूर्ण रवैए के कारण परेशान हो चुका हू इसलिए कंपनी के विरोध और परेशान करने के कारण एक अनोखे अंदाज में कंपनी के मुख्य प्लांट जा रहा हु ताकि मुझे न्याय मिल सके तथा उन्होंने इस प्रकार ग्राहकों की समस्या का समाधान न करने की शिकायत उच्च अधिकारी से करने की बात कही
चाणक्य न्यूज इंडिया से संभाग हेड चक्रेश मिश्रा