छतरपुर जिले के स्यामरी पुरवा की लड़की ने बेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में किया जिले का नाम रोशन

छतरपुर जिले के स्यामरी पुरवा की लड़की ने बेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में किया जिले का नाम रोशन
छतरपुर // छतरपुर जिला मुख्यालय के पास श्यामरी पुरवा कर्री निवासी सपना अहिरवार ने बेट लिफ्टिंग चैंपियन शिप में नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया यह नेशनल लेवल की प्रतियोगिता रांची में आयोजित हो रही थी जिसमे सपना अहिरवार द्वारा सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार गोल्ड मेडल से नवाजा गया ज्ञात हो को सपना अहिरवार जिला मुख्यालय से लगे श्यामली पूर्व की निवासी हैं उनके बापिस ग्रह ग्राम आने पर उनके पिता मनीराम अहिरवार के साथ शहर के लोगो और ग्रामीण ने बच्ची का फूल माला और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया
चाणक्य न्यूज इंडिया से संभाग प्रमुख चक्रेश मिश्रा