#छतरपुर#छतरपुर भाजपा जिला अध्यक्ष ने राजनगर विधानसभा से ठोकी दावेदारी

छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि अगर राजनगर विधानसभा से जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया को प्रत्याशी बनाया जाता है तो पूर्व मंडी अध्यक्ष डा घासीराम पटेल उन्हें चुनाव हरा देंगे और अगर डॉक्टर घासीराम पटेल को प्रत्याशी बनाया जाता है तो पटेरिया उनको चुनाव हरवा देंगे। इस गुटवाजी की वजह से राजनगर विधानसभा भाजपा लगातार हार रही है। उन्होंने कहा की वे स्थानीय नेता है एवं उनकी पत्नी जनपद अध्यक्ष हैं। अतः उन्हें राजनगर विधानसभा से मौका मिलना चाहिए। भाजपा के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह आमतौर पर वीडी शर्मा और अरविंद पटेरिया गुट के माने जाते हैं। ऐसे में मलखान सिंह के द्वारा पटेरिया की पहली बार खुलकर मुखालफत की गई है, जो गौर करने वाली बात है। इससे इतना तो तय है कि राजनगर में पिछला चुनाव कम अंतर से हारे पटेरिया की हालत इस बार खराब है। खुद जिला अध्यक्ष दावा कर रहे हैं कि पटेरिया की हार तय है, भले ही बीडी शर्मा ने पटेरिया को टिकट दिलाने को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। इसी तरह छतरपुर में भी ललिता यादव के टिकट का अर्चना पुस्पेंद्र प्रताप सिंह समर्थक विरोध कर रहे हैं कही यह गुटबाजी बीजेपी को विधानसभा चुनाव में नुस्कान ना पहुंचा दे