छतरपुर 10 साल से फरार 302 आईपीसी के आरोपी को किया गिरफ्तार

0

10 साल से फरार 302 आईपीसी के आरोपी को किया गिरफ्तार।
दिनांक 24/10/13 को फरियादी शोभा राजपूत पिता सूखा राजपूत उम्र 40वर्ष निवासी धर्मपुरा थाना भगवां ने रिपोर्ट किया कि आज रात ढूंडा वाले खेत पर आरोपी हल्ले राजपूत एवं मुन्ना राजपूत ने फरियादी के लड़के संतोष राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 206/13धारा 307,302,34 ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार थे जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने 5 -5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा शशांक जैन के मार्गदर्शन में आज दिनांक मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुन्ना पिता भगवान दास राजपूत निवासी धर्मपुरा को बक्सवाहा के पास ग्राम चाची सेमरा से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई। आरोपी को जेल भेजा गया।

https://youtu.be/giDNBgmN9XU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *