छतरपुर आम आदमी पार्टी का महगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन
छतरपुर// छतरपुर जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा (दीपू दादा) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा द्वारा बीजेपी सरकार में बगैर पैसे के कोई कार्य ना होने तथा गरीब जनता के ऊपर महंगाई का बोझ लादने के आरोप लगाए इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने जिस तरह बीजेपी सासन में जनप्रतिनिधियों की आवाज न सुनने के आरोप लगाते हुए बताया की जिस तरह बिजाबर में आम आदमी की पार्षद द्वारा अनसन किया गया और जनता को दर दर भटकते देखा जा रहा है उनकी सुनने बाला कोई नही है प्रशासन बदले की भावना से कार्य कर रहा है और आबाज उठाने बालो पर कार्यवाही करने के आरोप श्री भटनागर द्वारा मीडिया के सामने लगाए गए । प्रदर्शन में छतरपुर जिलाध्यक्ष के साथ निवाड़ी जिलाध्यक्ष और विशाल कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई जिसके बाद मुचलके पर जमानत के बाद सभी को छोड़ा गया कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू,कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद्र सिंह दांगी सहित भरी पुलिस बल तैनात रहा
चाणक्य न्यूज इंडिया से विषेश संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा