तिजारा पूज्य सिन्धी पंचायत तिजारा द्वारा चेटीचंड महोत्सव
तिजारा पूज्य सिन्धी पंचायत तिजारा द्वारा चेटीचंड महोत्सव बडी धूम धाम के साथ बनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि तिजारा विधायक संदीप यादव के छोटे भाई मनोज यादव चैयरमेन झब्बू राम सैनी शीश राम तंवर कृषि उपज मण्डी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव बने सिंह बिधुडी पार्षद कालू राम शर्मा अजय यादव विशम्बर सैनी रामअवतार सैनी बोदन सैनी अतिथिगण के रूप पधारे समिति के अध्यक्ष मदन लाल सिन्धी द्वारा सभी अतिथियो का साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन ऐडवोकेट हिमाशू कटारिया ने किया
कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर