स्थानीय कलाकारों के अभिनय से जीवंत हो उठी चेखव की दुनिया

अरविन्द पाठक स्टेट हेड मध्यप्रदेश
दमोह। नगर की नाट्य संस्था युवा नाट्य मंच के द्वारा नाटक “शादी का प्रस्ताव” का मंचन भोपाल के शहीद स्मारक भवन में किया गया। रविवार को भोपाल रंग महोत्सव के अंतिम दिवस हुई इस हास्य प्रस्तुति में नाटक के कलाकारों के बेजोड़ अभिनय और हास्य शैली ने उपस्थित दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। वही समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने इसे समारोह की सबसे अच्छी प्रस्तुति बताया।
उपन्यासकार अंतोन चेखव की कहानी द प्रपोजल के हिंदी रूपांतरण शादी के प्रस्ताव का निर्देशन राजीव अयाची द्वारा किया गया । नाटक में मुख्य भूमिका में बृजेंद्र राठौर, शिवानी वाल्मिक, राजीव अयाची, अमृता जैन और अनिल खरे रहे।वहीं संगीत देवेश श्रीवास्तव, प्रकाश संयोजन संजय श्रीवास्तव का रहा। मंच और भेषभूषा में हरिओम खरे का योगदान रहा।

