जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चेकिंग

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिलाधीश महोदय राघवेंद्र सिंह के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशसन मैं थाना कोतवाली आगर द्वारा जैन मयूर लाज लक्ष्मी गेस्ट हाउस होटल रासो आदि गेस्ट हाउस होटल में उप निरीक्षक आलोक परेटीया , उनि विजय् कुमार शुक्ला , राधेश्याम हेडशाब जवान जीतेन्द्र सहायक उप निरीक्षक
जितेन झा रमेशचन्दृ नायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला कृष्णानंद एड साहब नरेंद्र माली हेड साहब
आदि के द्वारा चेकिंग की गए