महिंद्रा एजेंसी छतरपुर में किया जा रहा ग्राहकों से धोका

0

छतरपुर जिले के पन्ना रोड ब्रजपुरा के पास स्तिथ महिंद्रा फोरवीलर एजेंसी द्वारा ग्राहकों से फ्री सर्विस बताकर कोटिंग के नाम पर वसूली की जा रही है हमारे संवाददाता द्वारा इस बात पर जब पाठक जी से बात की तो सोरूम के मेनेजर पाठक जी भड़क गए तथा धमकाते हुए खुद को मीडिया बाला बताकर धमकाते दिखे जबकि अवेध वसूली की बात की गई तो वाथरूम में लुकते देखे गए किसी तरह हस्ताछेप के बाद गाड़ी में फ्री सर्विस की गई जबकि बही पर कई कस्टमर से इस प्रकार फ्री सर्विस में कोटिंग के बहाने वसूली करते देखे गए और न जाने इस प्रकार से कितने लोगों से वसूली की जा रही है यह जांच का विषय है और जब व्यक्ति मेहनत से गाड़ी लेता है और उससे पैसे लेकर इस प्रकार धोखाधड़ी कहा तक सही है इस प्रकार ग्राहक को ठगने बालो पर कब कार्यवाही होगी या यह इसी तरह जानता को ठगते रहेंगे हमारे रिपोर्टर द्वारा शीघ्र ही इस मामले की शिकायत महिंद्रा के उच्च अधिकारियों तथा प्रशासन से की जायेगी
विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *