छतरपुर होटल श्री भगवान पैलेस में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन आयोजित

0

छतरपुर श्री भगवान पैलेस में
संपन्न हुई प्रेस वार्ता
ठगी करके जमा कर्ताओं का पैसा लेकर जो कंपनी भाग गई सरकार से जमा कर्ता के पैसे वापस दिलवाए जाने के संबंध में ठगी पीड़ित जमा करता परिवार तप- जप संगठन के पदाधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम चर्चा का विषय रहा की जो कंपनियां हमारे भोले भाले लोगों का पैसा लेकर चंपत हो गई है उनका पैसा भरत सरकार वापस दिलवाएं संगठन के मदनलाल आजाद राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक ने बताया कि मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण होने पर भी देश के 42 करोड लोगों का पैसा ठग कंपनियां एवं सोसायटियों के द्वारा जमा किया जा रहा था जिस पर राज्य और केंद्र सरकार ने buds act 2019
के तहत प्रतिबंध लगा दिया था और ठग कंपनियां और सोसाइटियों की चल अचल को नीलम कर जमा कर्ताओं के भुगतान के लिए प्रत्येक जिला मंडल में अधिकारी नियुक्त किए हैं सक्षम अधिकारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरत रहे हैं और कानून बन जाने के बावजूद भी ठगी कंपनियों से जमा कर्ताओं का भुगतान नहीं कर रहे हैं इस संबंध में छतरपुर कलेक्टर को कई बार आवेदन दे चुके हैं और एक बार फिर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक मदनलाल आजाद की मौजूदगी में सभी संगठन के पदाधिकारी अशोक मुगदल राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी मध्य प्रदेश एवं शरद कुमार बामनिया मध्य प्रदेश प्रभारी
और उत्तम अहिरवार जिला अध्यक्ष एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए भारी संख्या में सदस्य एवं जमा कर्ता मोटे के महावीर सभागार में एकत्रित हुये जहाँ से विशाल रैली को लेकर छत्रसाल चौराहा होते हुये संगठन के पदाधिकारी ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर  ज्ञापन सो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *