#chatarpur #कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार इसमें मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का रहा बोल वाला

0

छतरपुर जिले में मानाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार इसमें मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का रहा बोल वाला चौक बाजार होते हुए मटकी फोड़ यात्रा मऊदरवाजा बस स्टैंड चोबे तिराहा होते हुए डाकखाना चौराहा पहुंची जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने स्वागत किया और मटकी फोड़ जुलूस का आनंद उठाया मौसम ने भी अपना रंग दिखाया भीनी भीनी बरसात में मटकी फोड़ जांबाजों ने अपनी कर्तव्य दिखाएं एक समय जब ऐसा महसूस हुआ की मटकी फोड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो कमेटी की लोगों ने मटकी को नीचे कर उसका आनंद और बढ़ावा दिया वहीं पर हमारे पूर्व मंत्री ललित यादव जी ने जाकर लोगों को संबोधन भी किया और लोगों का उत्साह वर्धन भी कराया मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 11000 से लेकर के 51000 तक के पुरस्कार बांटे गए जहां आसपास के गांव से बाल गोपालो की टोलिया आई और मटकी फोड़ने में अपना दमखम दिखाया छतरपुर से संवाददाता मुजीब खान की रिपो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *