#chatarpur #कथा वाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 02-09-2023 को राजस्थान के सीकर में आयोजित

0

छतरपुर*-// कथा वाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 02-09-2023 को राजस्थान के सीकर में आयोजित सभा में अपने एक अनुयायी के स्वंय को ब्राह्मण कहने पर भड़क गये धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बसोर जाति को अस्पृश्य एवं अछूत बताने के उद्देश्य से कहा काये हम बसोर है शब्द को लेकर आज छतरपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें अखिल भारतीय बसोर समाज विकास समिति के लोगों ने कहा कि मैं बसोर हूं शब्द को सुनकर समस्त बसोर जाति एवं उसकी उपजातिया बहुत अपमानित महसूस कर रही है इसलिए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गर्ग के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम – 1989 के तहत प्रकरण दर्ज कराने हरिजन थाने में आवेदन देते हुए एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है जिसमें भारी संख्या मे लोग देखे गए और अपना विरोध दर्ज कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *