#chatarpur #मध्य प्रदेश पटवारी संघ शाखा जिला छतरपुर अनिश्चित कालीन हड़ताल

छतरपुर में मध्य प्रदेश पटवारी संघ शाखा जिला छतरपुर अनिश्चित कालीन हड़ताल कलम बंद हड़ताल निकली गई जो कि पूरे शहर में डाकखाना चौराहे से होते हुए बस स्टैंड चौक बाजार से होते हुए वापस डाकखाने पर पहुंचे उन्होंने तिरंगा यात्रा के माध्यम से पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन किया पटवारियो की हड़ताल यह दिखाती है कि प्रशासन उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है अब देखना यह है क्या प्रशासन जागता है या सोया रहेगा पटवारी के दर्द को बयान कैसे करें यह कहना मुश्किल है खबर देखें विस्तार से छतरपुर से संवाददाता मुजीब खान की रिपोर्ट