chatarpur #अस्पताल प्रशासन ने की गुटखा खाने वालों पर सख्त कार्यवाही

जिला अस्पताल छतरपुर से अस्पताल प्रशासन ने की गुटखा खाने वालों पर सख्त कार्यवाही विगत कुछ दिनों से जिला अस्पताल में गुटखा खाने वालों पर पाबंदी लगाई गई लेकिन लोग नहीं मान रहे इसीलिए अस्पताल प्रशासन में गार्ड के साथ कर्मचारियों सहित लोगों को गुटखा खाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और समझाइए की दोबारा इस तरह की कृतय किए गए तो ठोस कानूनी कार्यवाही की जाएगी हमारे संवाददाता ने वहां जाकर जब कवरेज किया तो लोग को ₹200 की रसीद काटकर थमा दी गई और सख्त चेतावनी के साथ छोड़ गया छतरपुर से हमारे संवाददाता मुजीव खान की रिपोर्ट