#chatarpur #छतरपुर में शिवसेना के द्वारा निकली गई भव्य हिंदू गर्जना रैली

आज छतरपुर में शिवसेना के द्वारा निकली गई भव्य हिंदू गर्जना रैली यह रैली छतरपुर के गायत्री मंदिर से होकर बस स्टैंड चौक बाजार महल रोड डाकखाना चौराहा होते हुए मोटे के महावीर अटल सभागार में जाकर समापन हुआ वहां पर उपस्थित राष्ट्रीय संगठन शिवसेना के अशोक तिवारी जी साथ में आए हुए प्रदेश अध्यक्ष संभाग प्रमुख पवन सोनी जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी एवं प्रदेश युवा सेवा के प्रमुख नीतीश तिवारी के साथ केपी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष साथ में सदस्य रविंद्र आशाटी जी मौजूद रहे और जिले के आसपास से आए हुए हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे इस रैली में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के नेता युवा वर्ग के लोग शामिल हुए मुन्ना तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में साफ कहा कि हमारी सनातन धर्म पर उंगली उठाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा हमारे हिंदू सनातन धर्म की और अगर कोई आंख भी उठाकर देखेगा तो हम उसका बुरा हाल करेंगे यह रैली आने वाले चुनाव को मध्येय नजर रखते हुए भी की गई है ऐसा राष्ट्रीय संगठन अशोक तिवारी जी ने बताया साथी यह भी कहा कि हमारा मकसद हर हिंदू को जगाना है और अपनी जिले और राष्ट्र का विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा एमपीसिटी न्यूज़ से चैनल हेड राम पाठक के साथ मुजीब खान की रिपो